सासाराम स्टेशन पर रुकेगी हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस

0
Screenshot_20231109_065136_WhatsApp

सासाराम स्टेशन पर रुकेगी हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस 

डीजे न्यूज, धनबाद : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हावड़ा और बाड़मेर के मध्य चलने वाली वाली गाड़ी संख्या 12323/12324 हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस का सासाराम स्टेशन पर 02 मिनट का प्रायौगिक तौर पर ठहराव देने का निर्णय रेलवे ने लिया है। 28 दिसंबर सेे गाड़ी संख्या 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस 20.32 बजे सासाराम पहुंचकर वहां से 20.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह 30 दिसंबर से गाड़ी सं. 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस 03.07 बजे सासाराम पहुंचकर वहां से 03.09 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *