25 जून से 24 जुलाई तक घर-घर सर्वे

0
IMG-20240624-WA0032

25 जून से 24 जुलाई तक घर-घर सर्वे 

डीजे न्यूज, धनबाद : 01 जुलाई 2024 को अहर्त्ता तिथि मानते हुए 25 जून से मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। इसके तहत बीएल ओ के माध्यम से घर-घर का सत्यापन किया जाना है। उक्त बातें डीडीसी सादात अनवर ने सोमवार को पत्रकारों से कहीं। उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी  माधवी मिश्रा के निर्देश पर समाहरणालय के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में डीडीसी ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची प्रकाशन को लेकर प्राप्त निर्देशों के बाबत जानकारी देते हुए कहा कि मतदान केंद्रों का युक्तिकरण, पुनर्गठन, मतदाता सूची, ईपिक में भी विसंगतियों को दूर करना शामिल है। साथ ही अच्छी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए फोटो गुणवत्ता में सुधार जहां भी आवश्यक हो रोल में धुंधली खराब गुणवत्ता वाली में विनिर्देशों के अनुरूप न होने वाली तथा गैर- मानवीय फोटो वाली को प्रतिस्थापित करके फोटोग्राफ को हटाया जाना है। खंड भागों का पुनर्गठन और खंड भाग की सीमा के प्रस्तावित पुनर्गठन को अंतिम रूप देना, मतदान केंद्रों का स्थान और मतदान केंद्रों की सूची का अनुमोदन प्राप्त करना।अर्हता तिथि के रूप में 01 जुलाई के संदर्भ में एकीकृत ड्राफ्ट रोल तैयार करना।

पुनरीक्षण गतिविधियां: डीडीसी ने कहा कि 

25 जुलाई 2024 को एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 25 जुलाई से 09 अगस्त दावे आपत्तियां दाखिल करने की अवधि निर्धारित की ग ई है। 27 जुलाई, 28 जुलाई, 03 अगस्त तथा 04 अगस्त को विशेष अभियान चलाया जाना है।19 अगस्त को दावों एवं आपत्तियों का निपटारा, स्वास्थ्य मापदंडों की जांच और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना, डेटाबेस को अद्यतन करना और अनपुरकों का मुद्रण किया जाएगा। 20 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है।

==डीडीसी ने कहा कि इस दौरान 01 जुलाई को अर्हता तिथि मानते हुए 18 वर्ष पूरे करने वाले नए मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ने का कार्य करना है, साथ ही शिफ्टेड, डुप्लीकेट और मृत मतदाताओं का सत्यापन करते हुए मतदाता सूची से उनका विलोपन नियमानुसार सुनिश्चित करना है।उन्होंने ज्यादा से ज्यादा योग्य नागरिकों के मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की सूचना में सहयोग करने की अपील की।

==25 जून 2024 से 24 जुलाई 2024 तक घर-घर सर्वे: डीडीसी ने कहा कि 25 जून 2024 से 24 जुलाई 2024 तक बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वे का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी बीएलओ को रंगीन मतदाता सूची दी जायेगी। इससे मिलान करते हुए पुराने लेमिनेटेड कार्ड को बदलने का कार्य किया जाना है, इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखा जाना है कि नयी सूची में यदि किसी का फोटो साफ नहीं दिख रहा तो वैसे कार्ड को भी बदलना है। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है अथवा किसी प्रकार का सुधार करवाना है, वे अविलंब ऑनलाइन माध्यम से अथवा अपने बीएलओ से मिलकर अपना आवेदन समर्पित करें ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, उप निर्वाचन पदाधिकारी  कालीदास मुंडा एवं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *