हरलाडीह में बैंक खुलने की जगी आस
हरलाडीह में बैंक खुलने की जगी आस
बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक में
पीरटांड़ के बीडीओ ने प्रक्रिया शुरू करने के दिए निर्देश
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : पीरटांड़ बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने शुक्रवार को बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। कई सालों से पीरटांड़ के पूर्वी क्षेत्र के लोगों की मांग पर इस बैठक में हरलाडीह में बैंक की स्थापना करने पर चर्चा की गई। खासकर प्रखंड में इन दिनों महिलाओं के लाइवशुरू हो योजना योजना में आधार सीडिंग की समस्या पर चर्चा हुई और इस क्षेत्र में बीसी को प्रतिनियुक्ति कर आधार सीडिंग करवाने का का निर्देश दिया गया। इसी दौरान बीडीओ ने केसीसी, मुद्रा ऋण आदि की प्रगति पर चर्चा की। बताया गया कि इस बार की बैठक में बहुत खास रही। हरलाडीह में बैंक की स्थापना की चर्चा से स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधि भी खुश हुए। हमेशा पंचायत समिति की बैठकों में यह प्रस्ताव आता रहा पर बार बार इस विषय पर चर्चा नहीं हो पा रही थी। इस बार बीडीओ ने बैंकों को इस विषय पर प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।