गिरिडीह में तीन दिनों तक लगा होम्योपैथिक शिविर,

0
IMG-20230822-WA0006

गिरिडीह में तीन दिनों तक लगा होम्योपैथिक शिविर, 

650 मरीजों का निशुल्क इलाज, दवाइयां भी मिली

एमएस स्पोर्ट्स के सिरसिया दुर्गा मंडप के पास 125 मरीज, बरवाडीह में 250, अंबाटांड में 235 और टाऊन थाना शिविर में 15 मरीजों का इलाज

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

एमएस स्पोर्ट्स ने पिछले तीन दिनों से गिरिडीह जिले के विभिन्न स्थानों पर निशुल्क होम्योपैथिक मेडिकल कैंप का आयोजन किया।

सिरसिया दुर्गा मंडप के पास लगभग 125 मरीज, बरवाडीह में 250 मरीज, अंबाटांड में 235 मनोज और टाऊन थाना में लगभग 15 मरीजों ने शिविर में इलाज करवाया

इसके तहत मंगलवार को सिरसिया स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर में दिल्ली के डॉ अंसारी और डॉ नजीम ने लगभग 125 मरीजों की जांच की एवं मुफ्त दवाओं का वितरण किया।

कार्यक्रम के आयोजन में माले नेता राजेश सिन्हा, जिला साउंड एसोसिएशन के अध्यक्ष राम जी , प्रभाकर पर्दाफाश, समाजसेवी सोमनाथ, युवा नेता शिवा, प्रकाश राम, सहयोगी आयोजन समिति गुरफान, मिराज खान, विक्की, ताज हसन, चांद रसीद सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया। इस आयोजन में

विक्की, मुकेश राम, प्रकाश राम, कन्हैया राम ,रंजीत राम,प्रमोद राय,सरोज पांडे, शिवा कुमार, मंजय कुमार, रोशन कुमार, मोहित कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर

राजेश सिन्हा मिराज खान,

रामजी और सामाजिक कार्यकर्ता सोमनाथ ने कहा कि आगे भी आम लोगो के सहयोग से इस तरह का आयोजन होगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *