धनबाद-गिरिडीह में धूमधाम से मनाई जा रही होली
डीजे न्यूज डेस्क : गिरिडीह, धनबाद, कोडरमा में रंगों का त्योहार होली शनिवार को दूसरे दिन भी धूमधाम से शांतिपूर्वक और सौहार्द पूर्ण माहौल में होली मनाई जा रही है। अल सुबह से ही युवाओं और बच्चों ने होली मनाना शुरू कर दिया था। सभी ने एक-दूसरे पर रंग-कीचड़ आदि डालना शुरू कर दिया था। फिर देखते ही देखते सभी रंगों से सराबोर होने लगे। चौक-चौराहों, गली-मोहल्लों, गांव-कस्बों सभी जगह होली खेलने का सिलसिला शुरू हो गया। खबर लिखे जाने तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। चौक-चौराहों पर भी महफिल सज गई है। जगह-जगह लोग समूह में बैठकर नाच-गान करते हुए होली का आनंद ले रहे हैं। डीजे पर बज रहे होली गीतों माहौल होलियाना हो गया है। लोग जमकर इसका लुत्फ उठा रहे हैं। होली के नाम पर अश्लीलता भी खूब परोसी जा रही है। होली जैसे पावन पर्व में अश्लील व फूहड़ गीतों को बजाकर माहौल को दूषित किया जा रहा है।
विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। हर चौक-चौराहों में पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस अधिक अलर्ट है। हुडदंगियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अग्निशमन और स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। होली के मौके पर लोग सभी गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाए और गले मिलकर होली की बधाई दी। दूसरे समुदाय के लोगों ने भी इसमें शिरकत की और होली का लुत्फ उठाया।