सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में रविवार से लगेगा हॉकी का महाकुंभ

0
IMG-20240914-WA0100

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में रविवार से लगेगा हॉकी का महाकुंभ

15 से 19 सितंबर तक चलेगा सीबीएसई ईस्ट जोन क्लस्टर थ्री हॉकी टूर्नामेंट

विद्यालय को दूसरी बार मिला सीबीएसई ईस्ट जोन हॉकी प्रतिस्पर्धा की मेजबानी का मौका 

नेशनल लेवल जूडो टूर्नामेंट के लिए भी सलूजा गोल्ड का चयन : जोरावर 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : “आ देखें जरा किसमे कितना है दम …” हॉकी का हॉट स्पॉट कहे जाने वाले सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में इन्हीं शब्दों की गूंज के साथ पंद्रह सितंबर से उन्नीस सितंबर तक चलने वाले सीबीएसई ईस्ट जोन क्लस्टर थ्री हॉकी टूर्नामेंट के पांच दिवसीय महाकुंभ का रविवार को भव्य उदघाटन होगा। यह विद्यालय के लिए दूसरा सबसे बड़ा मौका है कि स्कूल सीबीएसई ईस्ट जोन हॉकी प्रतिस्पर्धा की मेजबानी कर रहा है। गत वर्ष उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड की कुल दस टीमें टूर्नामेंट में शामिल थी। इसमें से कुल 300 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। हॉकी टूर्नामेंट के तैयारियों को ध्यान में रखते हुए विद्यालय परिसर में व्यवस्थित हॉकी ग्राउंड को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। 15 सितम्बर से शुरू हो रही ईस्ट जोन हॉकी प्रतियोगिता का समापन 19 सितम्बर को होगा। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश , बिहार एवं झारखण्ड की गर्ल्स और बॉयज की कुल 8 टीमें भाग लेंगी, जिसमें 200 से भी ज्यादा प्रतिभागी, अंपायर और प्रशिक्षक शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों में डीपीएस पटना, आर्मी कानपूर, जमुनाराम कॉलेज बलिआ, सनबीम स्कूल बलिआ, खेलगाँव पब्लिक स्कूल प्रयागराज इत्यादि प्रमुख हैं। डीएवी गांधीनगर के स्पोर्ट्स प्रशिक्षक गोविन्द झा को सीबीएसई द्वारा आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। वह सारे लीग मैचेस का निरीक्षण करेंगे। विद्यालय प्रमुख जोरावर सिंह सलूजा ने प्राचार्य ममता शर्मा एवं टीम के सभी सदस्यों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर ली हैं। वह सभी जरुरी दिशा निर्देश दे चुके हैं। हॉकी टूर्नामेंट में भाग ले रहे महिला वर्ग और पुरुष वर्ग खिलाड़ियों की बेहतर सुविधा के मद्देनजर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं विद्यालय परिसर के गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल में कर दी गयी हैं और उनकी जरुरत के अनुरूप सभी चीजें मुहैया करा दिए गए हैं। स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने कहा है कि जोनल लेवल हॉकी टूर्नामेंट के लिए हमारे विद्यालय को चयनित किया जाना किसी ऐतिहासिक क्षण से कम नहीं। मैं यह बताते हुए बहुत गौरवांतित महसूस कर रहा हूँ कि संपूर्ण झारखंड प्रदेश में हमारे विद्यालय का चयन नेशनल लेवल जूडो टूर्नामेंट कराने के लिए भी किया गया है। पिछले दस वर्षों में ये पहला मौका है कि नेशनल लेवल जूडो टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए हमारे विद्यालय को चयनित किया गया है और हम इसके लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *