जमुआ में भव्य झांकी के साथ निकली ऐतिहासिक शोभा यात्रा

0
IMG-20240122-WA0055

जमुआ में भव्य झांकी के साथ निकली ऐतिहासिक शोभा यात्रा

महाआरती व रात्रि में दीपावली का अद्धभूत नजारा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जमुआ में सोमवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष व युवाओं ने जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए पूरे जमुआ का भ्रमण किया। डीजे की धुन पर सभी थिरकते नजर आए। हर गली, मोहल्ले, गांव से लोग इस जुलूस में शामिल हुए। पहली बार किसी जुलूस में महिलाएं इतनी बड़ी संख्या में शामिल हुई और राम की धुन पर उत्साह से नाचती गाती रही। प्रभु राम की शोभा यात्रा देखने के लिए सड़क किनारे दोनों तरफ कतार लगी हुई थी। श्रद्धालु जय श्री राम का नारा लगाते रहे। आलम यह था कि जिन राहों से प्रभु राम की शोभा यात्रा गुजरती रही वहां के लोग यात्रा में शामिल होते गए और देखते ही देखते पूरा जमुआ जुलूस में शामिल हो गया।

 

पगड़ी बांधकर निकले थे युवा

 

राम नाम पर इस कदर उत्साह था कि युवक न सिर्फ सज धज कर निकले थे बल्कि वह पगड़ी बांधकर और लंबा तिलक लगाकर जुलूस में शामिल हुए। बुलेट पर सवार भी दिखे राम भक्त। गजब ही उत्साह देखने को मिला। राम और हनुमान जी के पताको से पूरा जमुआ पट गया था। जमुआ के लोगों ने बहुत दिनों के बाद शोभा यात्रा और जुलूस में ऐसी भीड़ देखी होगी। शोभायात्रा में रथ पर भगवान श्रीराम व माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी भी निकली हुई थी। शोभा यात्रा जमुआ पंच मंदिर से निकाली गई थी। शोभा यात्रा के साथ पूरे जमुआ का भ्रमण कराया गया। जमुआ पंच मंदिर से निकली शोभायात्रा और झांकी जमुआ भाया देवघर रोड दुबे नर्सिंग होम तक, जमुआ भाया चितरडीह रोड, जमुआ भाया द्वारपहरी रोड, जमुआ भाया दुम्मा रोड के हरला तक, जमुआ भाया राजधनवार रोड सहित जमुआ के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस जमुआ पंच मंदिर जाकर समाप्त हुई। जमुआ चौक पर हलवा,खीर और खिचड़ी का वितरण किया गया। जमुआ में सुधा स्वीट्स के द्वारा हलवा का, वहीं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा खिचडी का वितरण किया गया।जमुआ पंच मंदिर में भी खिचड़ी का वितरण किया गया। शाम में भव्य महाआरती का हुआ आयोजन। मौके पर जमुआ विधायक केदार हाजरा भी मौजूद थे।

 

शोभा यात्रा में यह थे मौजूद

 

भाजपा नेता प्रणव वर्मा, पूर्व जिला परिषद् उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, भाजपा नेता राजेंद्र राय, भाजपा नेता महेंद्र कुमार, भाजपा नेता परमेश्वर यादव, कृष्णदेव राय, बालगोविंद यादव, पवन कुमार, बिनय राय, साहब महतो, कैलाश साव, मुन्ना राय, प्रयाग यादव, राजू यादव, अमित कुमार, प्रभात प्रभाकर, अधीर वर्मा, प्रकाश साव, मंगरू साव, अविनाश गुप्ता, प्रदीप साव, दिलीप साव, रविषेक राय, रविंद्र कुमार रवि, सामर्थ कुमार, सचिन साव, दिनेश कुमार, गोलू कुमार, संजय कुमार, दीपू, अंकित, मनीष, रितेश, सुमित, आकाश, बिंदु, दीपक, राजीव, ऋषभ, चंदन, अभिषेक, निखिल, अनिल, सिद्धू, रोशन, सुजल, गौतम, आनंद, मनीष , महेश, विकास, मुकुल आदि महिला पुरष और बच्चें मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *