हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन प्लांट किसानों‌ को समर्पित

0

हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन प्लांट किसानों‌ को समर्पित 

पीएम ने किया 17600 करोड़ की रेल परियोजनाओं का उदघाटन-शिलान्यास 

डीजे न्यूज, धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को धनबाद में 35,700 करोड़ रुपये  लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने सिंदरी स्थित हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (हर्ल) का लोकार्पण किया। साथ ही 17,600 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

पीएम ने देवघर-डिब्रूगढ़ रेल सेवा, टाटानगर और बादामपहाड़ (दैनिक) के बीच मेमू रेल सेवा तथा शिवपुर स्टेशन से लंबी दूरी की मालगाड़ी नामक तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। उत्तरी करणपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (एसटीपीपी), चतरा की यूनिट 1 (660 मेगावाट) राष्ट्र को समर्पित की गई। झारखंड में कोयला क्षेत्र से संबंधित परियोजनाएं समर्पित की ग ई।

कारखाना का उदघाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसे शुरू कराने की मोदी की गारंटी थी, आज पूरी हो ग ई। 2018 में शिलान्यास किया था और आज इसे किसानों को समर्पित कर रहा हू। पीएम ने कहा कि सिर्फ कारखाना की शुरूआत ही नहीं हुई है बल्कि राज्य के बेरोजगारों के लिए रोजगार के न ए अवसर भी आए हैं। भारत में 360 लाख मैट्रिक टन यूरिया की जरुरत पड़ती है। वर्ष 2014 में जब केंद्र में भाजपा की सरकार आई उस समय 225 लाख मैट्रिक टन यूरिया का ही उत्पादन होता था। कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, केंद्रीय रसायन मंत्री के अलावा नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी,  सांसद पीएन सिंह आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *