हिंदू जागरण मंच ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

0
phhonka putla

गिरिडीह :  हिंदू जागरण मंच जिला इकाई की ओर से शुक्रवार को रूपेश पांडे की निर्मम हत्या के विरोध में झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा झंडा मैदान से एक रैली निकालकर टावर चौक पर पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। इस दौरान हिंदू जागरण के कार्यकर्ताओं द्वारा रूपेश पांडे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि तीन.चार दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मुख्य आरोपी को पकड़ा नहीं गया है। हेमंत सरकार पर हमला करते हुए सीबीआई जांच कराने सहित जल्द से जल्द हत्यारे को पकड़कर फांसी देने की अपील की गई। साथ ही मृतक के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने की बात कहीं गई। भारी संख्या में रैली को देखते हुए सदर एसडीओ विशाल दीप खालको कार्यक्रम स्थल पहुंचे। साथ ही नगर थाना प्रभारी आरऐन चौधरी, सीओ रवि भूषण प्रसाद समेत भारी संख्या में पुलिस बल मोर्चा संभाल रहे थे। मौके पर हिंदू जागरण मंच के शिवशक्ति साहा, सुरेश शाह, मुकेश पांडे, रितेश पांडे, रोहित बरनवाल, सुरेश शक्ति, नवीन सिन्हा, मोतीलाल उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *