निमियाघाट में सड़क हादसा, राजगंज के हाइवा चालक की मौत
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत रांगामाटी पंचायत के गट्टीगढा़ गांव के समीप जीटी रोड बायपास सड़क पर मंगलवार की सुबह कोयला लदे खड़े ट्रक को एक तेज रफ्तार
हाइवा ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में हाइवा के चालक जो धनबाद जिला के राजगंज थाना के महतोटांड़ निवासी था 22 वर्षीय पिंटू पंडित की मौके पर ही
मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक के केबिन में फंसे चालक के शव को क्रेन के सहयोग काफी मशक्कत के बाद वाहन से बाहर.निकाला गया। कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है।
निमियाघाट थाना के गट्टीगढा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर कोयला लदा एक ट्रक टायर पंचर के कारण पहले से खड़ा था। डुमरी प्रखंड के कोरियाडीह निवासी हाइवा मालिक अनंत लाल पंडित के निर्देश पर उसके घर से पत्थर डस्ट
लाने के लिए चालक पिंटु डुमरी के एक क्रेशर जा रहा था। तभी यह हादसा हुआ।
अक्सर नेशनल हाईवे को पार्किंग समझकर ट्रक चालक गाडि़यां खड़ी कर देते हैं। उनकी इस लापरवाही की वजह से हुए हादसों में हाल में ही टायर मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो चुकी है। सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने के कारण लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई अबतक नहीं की जा सकी है।
इधर
घटना के बाद निमियाघाट थाना पहुंचे स्वजनो ने बताया कि मृतक पिंटु कि शादी 3 मई 2021 को धनबाद के पुर्णाडीह निवासी गोविंद पंडित की पुत्री ममता कुमारी के साथ हुई थी। वह गर्भवती है। मृतक के स्वजन हाईवा मालिक से मुआवजा के तौर पर पांच लाख रूपये की मांग कर रहे हैं। मालिक एक लाख रूपये देने को तैयार था । मृतक के स्वजनो का आरोप है हाइवा मालिक बिना खलासी के ही 12 से 14 घंटे तक गाडी चलाने के बाध्य करने के कारण निंद आ जाने के कारण यह घटना घटी है ।