बनियाडीह व पपरवा टांड़ पूजा पंडाल के निकट हाई मास्ट लगेगा : सुदिव्य सोनू

0
IMG-20220920-WA0002

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
दुर्गापूजा को लेकर गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मंगलवार को
कोयलांचल के पूजा पंडालों का मुआयना किया। पपरवाटांड़ दुर्गामंडप, बनियाडीह दुर्गामंडप, सेंट्रल पिट दुर्गामंडप में पूजा कमेटी के लोगों के साथ बैठक कर पूजा को लेकर आवश्यक जानकारी ली। साथ ही हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। पूजा कमेटी के लोगों के साथ पूजा में साफ-सफाई व लाइट की व्यवस्था आदि पर भी चर्चा की। बनियाडीह,पपरवाटांड़ में कमेटी के लोगों ने हाई मास्ट लाइट लगवाने व मेले में होनेवाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की तैनाती की मांग की। विधायक ने बनियाडीह, पपरवाटांड़ में हाई मास्ट लाइट लगवाने की घोषणा की। साथ ही कहा कि बनियाडीह की सड़क का टेंडर जल्द होनेवाला है। जल्द ही सड़क बनकर भी तैयार होगी। बनियाडीह में पूजा कमेटी के साथ बैठक करने के बाद बनियाडीह छठ घाट का जायजा लिया। इससे पूर्व उन्होंने गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह से सीटीओ समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की। विधायक ने पुनः दोहराया कि सीटीओ दिलाने को लेकर हरसंभव प्रयास किया जाएगा। साथ ही साथ संबंधित पदाधिकारियों से वार्ता कर कागजी प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। विधायक के साथ में झामुमो जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, झामुमो जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार पप्पू, नगर अध्यक्ष राकेश कुमार रॉकी, सुमित कुमार, राकेश रंजन, राकेश कुमार सिंह, अनिल गुप्ता, हरगौरी साव छक्कू, तेजलाला मंडल, नारायण दास, बिभुति भूषण, किशोर राम, कैला गोप आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *