हाथियों के झुंड ने बाउंड्री वॉल किया ध्वस्त
धनबाद : विगत कुछ महीनों से टुंडी प्रखंड में जंगली हाथियों का उत्पात चरम पर है रोज कहीं न कहीं रिहायसी इलाकों में प्रवेश कर के ग्रामीणों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा है।टुंडी वन विभाग का रवैया सांप निकल जाने के बाद लाठी पीटने वाला है।जब हाथी गांवों में प्रवेश कर जाता है और गरीब जनता की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहा होता है तब ग्रामीणों द्वारा भाया मीडिया से खबर पाकर वन विभाग मशालचियों को भेजती है तब तक लोगों का नुकसान हो चुका होता है, कई बार तो हाथियों ने लोगों पर जानलेवा हमला भी किया है फिर भी वन विभाग उसकी मॉनिटरिंग ठीक से नहीं कर पा रही है।बीती रात भी इसी तरह हाथियों का झुंड टुंडी वन विभाग के सटे कुसमाटांड़ में धावा बोला वहां से मशालचियो ने उसे भगाया तो पूर्णाडीह में जाकर कार्यकारी प्रधान माया देवी और जेएमएम नेता श्रवण टुडू के बाउंड्री वाल को क्षतिग्रस्त कर दिया,हाथी जब रात में भ्रमण करता है तो मशालची उपलब्ध रहते हुए भी विभाग उसपर नजर क्यों नहीं रख पाता है ये चिंता का विषय है।इस विषय पर बात करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबा गोपाल पाण्डेय ने ऐसी घटनाओं की पुनरावृति को वन विभाग की अकर्मण्यता करार दिया है और सरकार से पीड़ितों को उचित मुआवजा शीघ्र देने की मांग की है।