2014 के पूर्व ड्यूटी के दौरान दिवंगत चौकीदारों के आश्रितों को नियुक्ति पर हेमंत की मुहर
2014 के पूर्व ड्यूटी के दौरान दिवंगत चौकीदारों के आश्रितों को नियुक्ति पर हेमंत की मुहर
डीजे न्यूज, रांची :
15 नवंबर 2000 से झारखण्ड गृह रक्षक (स्वयंसेवक) नियमावली, 2014 के लागू होने के पूर्व कर्त्तव्य के दौरान मृत गृह रक्षकों के आश्रितों को मानवीय आधार पर एवं विशेष परिस्थिति में नियमों को शिथिल करते हुए अनुकम्पा के आधार पर एकबारगीय (Onetime) व्यवस्था के तहत गृह रक्षक के रूप में नवनामांकन के प्रस्ताव एवं तत्संबंधी मंत्रिपरिषद् के अनुमोदन हेतु संलेख प्रारूप पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपनी सहमति दी है।