हेमंत सरकार ने ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारा : रमेश टुडू
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : निरसा विधानसभा अंतर्गत पूर्वी टुंडी प्रखंड के पांण्ड्राबेजरा पंचायत के गोरगा में एमएससी, गोरगा द्वारा पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें आज फाइनल समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रमेश टुडू शामिल हुए। रमेश टुडू ने फाइनल टूर्नामेंट खेल रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। तदोपरांत खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए रमेश टुडू ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों को उभारना है। लक्ष्य को लेकर खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में छिपी हुई खेल प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह की कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है। खिलाड़ियों को चाहिए कि टीम भावना के साथ खेलें और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल कर अपने पंचायत व जिला का नाम रौशन करें। खेल के उपरांत रमेश टुडू ने फाइनल विजेता टीम को पुरुस्कृत किया। इस दौरान मुख्य रूप से झामुमो नेता संदीप हांसदा, वार्ड सदस्य सुनील किस्कू, मांझी हाड़ाम प्यारीलाल मरांडी, जोग मांझी, बाबुजन टुडू, नाइकी हड़ाम सर्जन किस्कू, साहेब लाल टुडू, छोटू लाल मरांडी, रघुनाथ किस्कू, जगरनाथ किस्कू, बबलू हांसदा, परमेशर मरांडी, लखन किस्कू, अनिल मुर्मू, पर्वत मरांडी, अनिल बास्की, गणेश मरांडी, दिलीप हांसदा आदि उपस्थित थे।