विधायकों का समर्थन खो चुकी है हेमंत सरकार, राज्यपाल करें हस्तक्षेप : डॉ रविंद्र राय
डीजे न्यूज, गिरिडीह : प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ रविन्द्र कुमार राय ने कहा है कि
पिछले कुछ दिनों से झारखण्ड कांग्रेस विधायक दल ऐसे घटनाक्रम के साथ जुड़ी एवम गुजर रही है जिसने कांग्रेस के साथ साथ वर्तमान झारखण्ड सरकार की एकता एवं समर्थन को तार-तार किया है । क्रॉस वोटिंग, पैसे के साथ कांग्रेसी विधायको का पकड़ा जाना, कांग्रेस विधायक द्वारा विभिन्न राजनीतिज्ञों का दरवाजा खटखटाना ,मिलना सरकार के समर्थन के आंतरिक हालात के टूट को दर्शाता है । स्पष्ट है वर्तमान हेमंत सरकार अपने समर्थन के विधायकों का विश्वास खो चुकी है। वास्तव में एक कुनबा जो सत्ता स्वार्थ से सटा हुआ है झारखण्ड की जनता के भविष्य को नहीं बचा सकता। यह एक धोखा है। मुख्यमंत्री के खिलाफ पीआईएल दाखिल करने वाला अधिवक्ता गिरफ्तार कर लिया जाता है। राज्यपाल महोदय वक़्त का यह तकाजा है झारखण्ड की सम्पूर्ण राजनीतिक परिस्थितियों पर आकलन कर संविधान की उच्च भावना का रक्षा करने के लिए वर्तमान सरकार से झारखण्ड की जनता को मुक्ति दिलाने का पहल करना करें। साथ ही एक विश्वसनीय सरकार बनाने के रास्ते खोलने चाहिए।