पत्नी कल्पना संग हेमंत पहुंचे साहिबगंज, सांसद विजय हांसदा की पत्नी के अंतिम संस्कार में हुए शामिल

0
Screenshot_20240825_182713_Gallery

पत्नी कल्पना संग हेमंत पहुंचे साहिबगंज, सांसद विजय हांसदा की पत्नी के अंतिम संस्कार में हुए शामिल

डीजे न्यूज, साहिबगंज : 

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन रविवार को राजमहल सांसद विजय हांसदा की धर्मपत्नी दिवंगत कैथरीन हेम्ब्रम के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने दिवंगत कैथरीन हेम्ब्रम के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा ईश्वर से पुण्य आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन साहेबगंज जिला के बरहरवा स्थित सांसद विजय हांसदा के आवास पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मिले तथा उनका ढांढ़स बंधाया। सांसद जोबा मांझी ने भी दिवंगत कैथरीन हेम्ब्रम के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

ज्ञातव्य है कि शुक्रवार रात दिल्ली के एम्स में सांसद विजय हांसदा की धर्मपत्नी का निधन हो गया था। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *