मनुष्यता की मदद करना सबसे बड़ा धर्म : डा. राकी
मनुष्यता की मदद करना सबसे बड़ा धर्म : डा. राकी
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ में गुरुवार को टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसके तहत बेसिक लाइफ सपोर्ट के संबंध में बुनियादी दिशा निर्देश दिए गए। बेहोश दिखने वाले व्यक्ति को सीपीआर देना कार्डियोप्लमोनरी रिसेसिटेशन, करॉटिड पल्स की जांच कैसे करें, ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफैब्रलेटर, सड़क दुर्घटना के मामले में किसी पीड़ित की मदद, सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को अस्पताल ले जाते समय याद रखने योग्य सुझाव दिए गे। टाटा स्टील के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रॉकी ने बताया कि मानव जीवन में मनुष्यता की मदद करना सबसे बड़ा धर्म होता है। इसके लिए हमारे जीवन से जुड़ी चीजों को जानना बहुत जरूरी है। टाटा स्टील के द्वारा बेसिक लाइक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य बच्चों को इस विषय पर जागरूक करना है। मेडिकल सुपरवाइजर टाटा स्टील फाउंडेशन सत्यदेव प्रसाद, उज्जवल कुमार बाउरी, शशिकला मिश्रा, प्रो रमेश प्रसाद, प्रो मनोज कुमार महतो, प्रो मोकित उद्दीन, प्रो समीर कुमार महतो, प्रो अविनाश कुमार, प्रो कल्पना कुमारी, प्रो राजू महतो, प्रो मेघनाथ महतो, प्रो राकेश कुमार महतो, प्रो दिनेश मधेशिया, प्रो राजकुमार प्रसाद ,पंचानन सिंह चौधरी, चमन महतो, शेखर महतो, राजकुमारी,मोहित महतो, जितेंद्र महतो, तेंदुलकर भट्ट, चक्रधर महतो, फुल मनी देवी, लालू महतो, राहुल कुमार, इंदु कुमारी, नेहा कुमारी, सचिन महतो, भुनेश्वर महतो, शांति देवी, लाजवंती देवी, शंकर महतो, अभिमन्यु महतो आदि मौजूद थे।