पीरटांड़ में मैया योजना के लिए हेल्प डेस्क स्थापित, आवेदकों की समस्याओं का होगा समाधान
पीरटांड़ में मैया योजना के लिए हेल्प डेस्क स्थापित, आवेदकों की समस्याओं का होगा समाधान
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह):
मैया योजना का लाभ लेने में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए पीरटांड़ प्रशासन ने हेल्प डेस्क स्थापित करने का निर्णय लिया है। यह हेल्प डेस्क मंगलवार से कार्य करना शुरू कर देगा।
तीन कर्मियों की टीम करेगी संचालन
हेल्प डेस्क पर प्रखंड के तीन कर्मी – मनोज रंजन, निकिता नेहा खाखा और संजय कुमार नियुक्त किए गए हैं। ये कर्मी प्रखंड कार्यालय से ही पूरी प्रक्रिया का संचालन करेंगे और लाभुकों की समस्याओं का समाधान करेंगे।
त्रुटियों को जल्द दूर किया जाएगा
इस संबंध में सीओ गिरिजानंद किस्कु ने सोमवार को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रज्ञा केंद्रों की लापरवाही के कारण कई आवेदनों में त्रुटियां पाई गई हैं, जिन्हें जल्द ठीक किया जाएगा। उन्होंने लाभुकों से अपील की कि वे प्रखंड और अंचल कार्यालय में स्थापित हेल्प डेस्क पर अपनी समस्याएं रखें।
नए आवेदनों के लिए पंचायतों से प्रखंड तक पहुंचने की व्यवस्था
सीओ ने बताया कि नए आवेदन पंचायत के माध्यम से प्रखंड कार्यालय तक भेजे जाएंगे। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी लाभुक को परेशानी न हो।
प्रशासन की अपील
सीओ ने भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और लाभुकों को योजना का पूरा लाभ मिलेगा। हेल्प डेस्क की शुरुआत से योजना के आवेदन और संचालन में पारदर्शिता और सुगमता आएगी।
इस निर्णय से योजना से जुड़े लाभुकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मौके पर अंचल और प्रखंड के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।