बिना टैक्स दिए दूसरे राज्य के चल रहे थे भारी वाहन, पांच लाख जुर्माना

0
IMG-20230116-WA0021

डीजे न्यूज,  धनबाद : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 11 जनवरी से 17 जनवरी तक स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।इसी कड़ी में सोमवार को जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह द्वारा सिटी सेंटर के पास वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया। साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा हेलमेट दिया गया और हमेशा दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने को कहा गया।

अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा गोविंदपुर रोड पर भी वाहनों की चेकिंग की गई। यहां 14 – 15 बड़े वाहनों की जांच हुई। जिसमें ओवरलोड, ओवर हाइट तथा दूसरे राज्यों के वाहनों का बिना टैक्स परिचालन करते हुए पाया गया। इसमें जिला परिवहन पदाधिकारी ने लगभग पांच लाख रुपए की फाइन की।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि मंगलवार, 17 जनवरी को रन फॉर सेफ्टी का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन प्रातः 7 बजे से सिटी सेंटर से किया जाएगा। इसमें उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, ग्रामीण एसपी रेष्मा रमेशन, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, ट्राफिक डीएसपी राजेश कुमार सहित जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *