झारखंड में अगले दो तीन दिनों तक जारी रहेगी भारी बारिश
झारखंड में अगले दो तीन दिनों तक जारी रहेगी भारी बारिश
आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने मौसम को लेकर सभी एसडीओ, बीडीओ और सीओ को सतर्कता बरतने की दी हिदायत
डीजे न्यूज, धनबाद :
उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकर धनबाद वरुण रंजन के निर्देश पर अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार विनोद कुमार ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी तथा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी है।
उन्होंने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, झारखण्ड रांची ने अगले दो-तीन दिनों तक पूरे झारखण्ड में मॉनसून सक्रिय रहने तथा भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। साथ ही, उत्तर पूर्वी झारखण्ड क्षेत्र में कहीं-कहीं वर्षा एवं भारी वर्षा से संबंधित चेतावनी जारी की है। धनबाद उत्तर पूर्वी झारखण्ड के अन्तर्गत अवस्थित जिला है।
उन्होंने कहा भारी बारिश से किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान न हो, इसलिए सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।