नागदा खान दुर्घटना में शहीद हुए कोल कर्मियों को दी ग ई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
नागदा खान दुर्घटना में शहीद हुए कोल कर्मियों को दी ग ई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद : नागदा खान दुर्घटना की 18 वीं बरसी पर शुक्रवार को नागदा कोलियरी कार्यालय परिसर स्थित बलिदानी स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। हादसे में शहीद हुए खनिकों को उनके परिजन, बीसीसीएल अधिकारी, विभिन्न राजनीतिक व श्रम संगठन के नेता, सामाजिक संगठन के लोगों ने भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किया। श्रद्धांजलि देने वालों में महाप्रबंधक अरिंदम मुस्तफा, महाप्रबंधक दीपक कुमार, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक आशीष कुमार मिश्रा, प्रबंधक विभूति कुमार मिश्रा, सहायक प्रबंधक सिद्धार्थ कुमार झा, सांसद प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो, मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो, केन्द्रीय सचिव मानस चटर्जी, पी एन तिवारी, धनेश्वर महतो, जमसं के सुधीर कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह, विद्या प्रकाश पाण्डेय आदि शामिल हैं। मालूम हो कि 6 सितंबर 2006 को नागदा खदान की 17 नंबर इंकलाइन में गैसीय विस्फोट हुई थी। इसमें 50 खनिक शहीद हो ग ए थे, जबकि चार श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गये थे, जो इलाज के बाद ठीक हो ग ए। घटना के बाद बीसीसीएल प्रबंधन ने शहीद श्रमिकों की याद में कोलियरी कार्यालय परिसर में शहीद स्मारक का निर्माण करवाया था। इस शहीद स्मारक पर प्रत्येक वर्ष शहीद श्रमिकों को श्रद्धांजलि देने बीसीसीएल के उच्च अधिकारी, शहीद श्रमिकों के परिजन एवं श्रमिक संगठनो के प्रतिनिधि पहुंचते हैं।