मलेरिया दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने ली मलेरिया रोकथाम की शपथ

0

डीजे न्यूज गिरिडीह : मलेरिया से होने वाले खतरों को कम करने तथा सभी लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक करने के संकल्प के साथ गिरिडीह में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। मलेरिया दिवस के अवसर पर गिरिडीह में कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। इस दौरान साफ-सफाई रखने तथा मलेरिया होने पर पूर्ण उपचार करवाने पर जोर दिया गया साथ ही साथ मलेरिया में अच्छे कार्य करने वाले कर्मी को सम्मानित भी किया गया।
बताया जाता है कि गिरिडीह में मलेरिया दिवस के अवसर पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान मलेरिया रोकथाम में अच्छे कार्य करने वाले कर्मी को सम्मानित किया गया। वहीं स्वास्थ्यकर्मियों ने साफ सफाई रखने तथा मलेरिया होने पर पूर्ण उपचार करवाने की शपथ भी ली। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। जहां एक ओर मलेरिया रोकथाम के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वालों में पीरटांड़ एमटीएस आलोक कुमार हैं जिन्हें मलेरिया को कम करने में सराहनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। मलेरिया नियंत्रण हेतु सभी गतिविधियों का सफल संचालन किया। वही डुमरी के एमपीडब्ल्यू सुरेंद्र कुमार को भी सम्मानित किया गया इन्होंने प्रत्येक माह निगरानी कार्य व मलेरिया का समय रिपोर्टिंग में बेहतर कार्य किया है। वही अटका बगोदर की सहिया बबीता देवी को भी सम्मानित किया गया। इन्होंने पूरे जिले में सबसे ज्यादा मलेरिया जांच की है साथ ही मलेरिया निगरानी कार्य भी बेहतर तरीके से संपादित किया है। प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। बताया गया कि गिरिडीह जिला अब मलेरिया प्रभावित जिलों की सूची में नहीं आता है। बीते 5 वर्षों में मलेरिया रोगियों में 95% की कमी आई है। मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के कारण मलेरिया के केस में कमी आई है। कार्यशाला की अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सिद्धार्थ सन्याल ने की। वहीं मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉक्टर कालिदास मुर्मू, जिला भीबीडी सलाहकार मुकेश कुमार, अर्बन हेल्थ मैनेजर मधुलिका प्रभा, एफएलसी एनएसडी कुमार देवचरण, हु मॉनिटर रंजन कुमार, एलटीटीबी रामाकांत सिन्हा, एफएलए पंकज कुमार, एएनएम प्रशिक्षण स्कूल की प्राचार्य एवं प्रशिक्षु एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *