मैरानवाटांड़ में लगा स्वास्थ्य मेला, 127 लोगों ने कराई जांच

0
IMG-20250122-WA0178

मैरानवाटांड़ में लगा स्वास्थ्य मेला, 127 लोगों ने कराई जांच

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : प्रखंड क्षेत्र के मैरानवाटांड़ पंचायत सचिवालय में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने फीता काटकर किया। मेले में कुल 127 लोगों ने पंजीकरण कर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।

 

स्वास्थ्य जांच और सेवाएं

 

शिविर में टीबी के 17, मलेरिया के 14, मधुमेह और रक्तचाप के 67 और हिमोग्लोबिन के 30 मामलों सहित सैकड़ों लोगों ने सामान्य स्वास्थ्य जांच कराई। इस अवसर पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने भी अपनी स्वास्थ्य जांच कराई और लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार राज्य के सभी प्रखंडों में गरीब और सामान्य वर्ग के लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण की सुविधा प्रदान कर रही है।

प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति

 

स्वास्थ्य मेले में सिविल सर्जन डॉ. चंद्रभानु प्रतापन, बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा, अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल, सीएचसी टुंडी चिकित्सा प्रभारी डॉ. श्रवण कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विकास राणा, मुखिया खमा मोदक, डॉ. पूजा कुशवाहा, संजय कुमार, बिपिन दां, रीता दत्ता, गीता देवी और राजेंद्र किस्कू सहित अन्य उपस्थित थे।

 

लोगों ने दिखाया उत्साह

 

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *