गढ़ रघुनाथपुर में अव्यवस्था के बीच लगा स्वास्थ्य मेला

0
1000161323

अव्यवस्था को लेकर निशाने पर रहे प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : सोमवार क अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ रघुनाथपुर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जहां भारी अव्यवस्था थी। अव्यवस्था के कारण हल्की बुंदाबांदी एवं हवा में ही प्लास्टिक तिरपाल खुलकर गिर गया जिससे कुछ देर के लिए लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ी।

स्वास्थ्य मेले की व्यवस्था पर प्रखंड विकास पदाधिकारी यास्मिता सिंह, विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं जिप सदस्य जेबा मराण्डी ने भी नाराजगी जताई है। जिप सदस्य जेबा मराण्डी ने आयोजन की व्यवस्था को लेकर बीपीएम सतीश कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार से शिकायत करते हुए कारण पूछा। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार ने गलती स्वीकार की और आने वाले समय में उसपर सुधार करने की बात कही। वहीं स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गंदगी एवं झाड़ियों के सफाई नहीं कराए जाने पर भी जिप सदस्य ने चिकित्सा पदाधिकारी से नाराज़गी व्यक्त की। चिकित्सा पदाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर परिसर को साफ सुथरा करने की बात कही। स्वास्थ्य मेले में लगभग एक सौ पैंसठ से अधिक मरीजों का पंजीकरण करते हुए जांच एवं निशुल्क दवा वितरण किया गया। मुख्य रूप से चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विकास राणा मरीजों की जांच करते देखे गए। वहीं स्वास्थ्य मेले में मुख्य रूप से डाक्टर पूजा कुशवाहा, राजेन्द्र किस्कू, सुजीत कुमार, नमीता राय,संजय कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे। स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य सहियाओ ने भी सहयोग किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *