डायरिया प्रभावित गांवों का स्वास्थ्य विभाग के टीम ने लिया जायजा

0
IMG-20240910-WA0043

डीजे न्यूज,

पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के खेशमी चुरुरियाटाँड़ गांव का डायरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉक्टर श्रवण कुमार एवं टीकाकरण पदाधिकारी डॉ अभिषेक मुखर्जी के नेतृत्व में जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में स्थित कुँआ का भी निरीक्षण किया। टीम ने स्वास्थ्यकर्मियों को पेयजल स्रोतों, गंदी नालियों व सार्वजनिक स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव करने का निर्देश दिया। साथ ही ग्रामीणों को पानी उबालकर और छानकर पीने की सलाह दी। इस दौरान दवा और ओआरएस का भी वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित सभी सहिया, सेविका, सहिया साथी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम में बीपीएम सतीश कुमार सुमन, एमपीडब्ल्यू, सहिया साथी, एएनएम आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *