स्वास्थ्य विभाग रहे अलर्ट : नमन प्रियेश लकड़ा
स्वास्थ्य विभाग रहे अलर्ट : नमन प्रियेश लकड़ा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : लोकसभा आम निर्वाचन व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर गुरुवार को समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सभी प्राइवेट मेडिकल दुकानों के प्रबंधकों के साथ बैठक हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों समेत सभी प्राइवेट क्लिनिक के प्रबंधकों को निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया। साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सभी प्राइवेट मेडिकल दुकानों में मेडिकल कीट, दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ आयुष्मान भारत योजना को लेकर भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सभी को निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग व समन्वय बनाकर दायित्व निर्वहन करने को कहा गया। बैठक में सिविल सर्जन, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी समेत संबंधित अधिकारी व प्राइवेट क्लिनिक के प्रबंधक मौजूद थे।