तोपचांची में फाइलेरिया मरीजों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने बांटे किट
तोपचांची में फाइलेरिया मरीजों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने बांटे किट
डीजे न्यूज, तोपचांची, धनबाद :
तोपचांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से बाउरी टोला में आंगनबाड़ी केंद्र के लाभुकों के बीच फाइलेरिया के रोकथाम के लिए एमएम बीपी किट का वितरण किया गया।
किट लेने वाली लाभुकों में गीता देवी, जननी बाला देवी, मंगरी देवी, कुंती देवी, मनोज कुमार जायसवाल, आशा देवी, खोमा देवी, बासु देवी, वीना देवी मुनिया देवी, धनज्जय, प्रेमचंद महतो, मालती देवी, हुलास महतो, दुर्गा प्रसाद महतो, सकुंतला देवी, बीजू, दशमीवाला देवी, मीरा देवी, पारोली देवी, अकबरी खातून आदि शामिल हैं। एमपीडब्ल्यू नागेंद्र कुमार के द्वारा फाइलेरिया मरीजों को फाइलेरिया उपचार से संबंधित जानकारी दी गई। कैंप में मुख्य रूप से एमपीडब्ल्यू नागेंद्र कुमार, नरेंद्र महतो, एएनएम रीना देवी, सहिया साथी शांति देवी, सहिया रिंकू कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका लक्ष्मी धीवर, सहिया सुमित्रा देवी, संध्या देवी, बीरो कौर का सराहनीय योगदान रहा।