मोंगिया कप वालीबाल टूर्नामेंंट पर हेल्थ क्लब बोकारो का कब्जा

0
IMG-20220610-WA0007

डीजे न्यूज, बोकारो :
गुरुवार को गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, चास में अंडर 16 मोंगिया कप वालीबाल टूर्नामेंट का समापन समारोह शुक्रवार को विधिवत रुप से किया गया। इस प्रतियोगिता में बोकारो और धनबाद क्लस्टर की 16 टीमें शामिल हुई। इस प्रतियोगिता के फाइनल में जी. जी.पी.एस, चास और हेल्थ कलब सेक्टर-5 की टीमें आमने-सामने उतरी। हेल्थ कलब बोकारो सेक्टर-5 की टीम विजेता घोषित की गई।
समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि त्रिलोचन कौर मोंगिया,(डाइरेक्टर मोंगिया स्टील लि०), सन्नी शर्मा (डाइरेक्टर मोंगिया स्कूल गिरिडीह), विद्यालय के अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव एसपी सिंह और विद्यालय के प्रचार्य उमा शंकर सिह, एसियन सिल्वर मेडल विजेता एमएनवीए के सह सचिव जयद्वीप सरकार, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ीगण कमलेश होता, प्रेमचंद सिंह, अभय कुमार, नागेंद्र सिंह, सुबीर नंदी एवं सभी एमएनवीए के अधिकारियो ने खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की। बताया कि खेल से किस प्रकार हमारा शरिरिक, मानसिक
एवं बौद्धिक विकास होता है।

विदित हो कि इस टूर्नामेंट का सात जून को गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, चास में हुआ था। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि मोंंगिया स्टील के चेयरमैन एवं एमएनवीए के अध्यक्ष डा. गुणवंत सिंह मोंगिया थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *