हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों व जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

0
IMG-20231003-WA0003

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों व जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर 

डॉक्टरों की टीम ने की जांच, निशुल्क दवाएं भी दी गई

डीजे न्यूज, गिरिडीह : आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के अंतर्गत गिरिडीह प्रखंड के विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तथा जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। भूपतडीह, चुंगलो, धुरैता, दुम्मा, कसैतोल, पोबी के सब सेंटर्स तथा नवडीहा प्राइमरी हेल्थ सेंटर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जमुआ में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जहां स्वास्थ्य जांच शिविर में चिकित्सकों की विशेष टीम ने ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूली बच्चों की भी स्वास्थ्य जांच की। मधुमेह, ब्लड प्रेशर, मलेरिया, टाइफाइड, सहित अन्य रोगों की जांच की गई और जरूरत अनुसार दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। मरीजों को चिकित्सीय परामर्श के साथ दवा भी उपलब्ध कराया गया। शिविर में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे, ताकि स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सकें। स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्देश्य ग्राम स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य संरचना और चिकित्सा संसाधनों को बेहतर तरीके से उपलब्ध कराना है ताकि गांव के अंतिम व्यक्ति तक सुगम रूप से उन्हें जागरूक किया जा सके।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *