यूथ फोर्स के स्थापना दिवस पर पूर्वी टुंडी में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : पूर्वी टुंडी में यूथ फोर्स के 14वें स्थापना दिवस के अवसर पर मैरानावाटांड पंचायत सचिवालय, पूर्वी टुंडी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व यूथ फोर्स पूर्वी टुंडी प्रखंड अध्यक्ष परिमल दे ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात सभी चिकित्सकों एवं उनके सहयोगियों को अंग वस्त्र और पुष्प देकर दीप नारायण सिंह ने स्वागत किया। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि यूथ फोर्स का निर्माण 12 फरवरी 2009 को तोपचांची भेलवाटांड में हुआ था। यूथ फोर्स निर्माण करने का उद्देश युवाओं के अंदर नेतृत्व विकास एवं समाज में जरूरतमंद लोगों को अधिक से अधिक मदद करना था। अपने निर्माण काल से ही यूथ फोर्स गांव, गरीब, मजदूर, किसान के बीच निरंतर सेवा का कार्य कर रही है। आज इसी कड़ी में आपके यहां निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। मैं इस शिविर में सेवा देने वाले सभी देव तुल्य चिकित्सक और उनके सहयोगियों को हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर नवीन कुमार नवीन, डॉक्टर एम भट्टाचार्य, डॉक्टर उत्तम गोराई, दुलाल दा, गुड्डू सिंह, मनीष राय,सपन दुबे, पंकज कुमार सिंह, प्रिंस कुमार सुमन कुमार मंडल सुप्रिया कुमार विद्युत कुमार, राजेश मंडल, नंदू कुमार, आरती कुमारी, जयंती कुमारी, प्रिया कुमारी आदि उपस्थित हुए। मंच का संचालन परिमल दे ने किया।