टुंडी के कर्माटांड़ मदरसे में बच्चियों के स्वास्थ की हुई जांच

0
IMG-20241022-WA0113

टुंडी के कर्माटांड़ मदरसे में बच्चियों के स्वास्थ की हुई जांच

डीजे न्यूज, नावागढ़, धनबाद : 

टुंडी विधानसभा क्षेत्र में राजद नेत्री एवं राष्ट्र रक्षा दल प्रमुख एडवोकेट गुलशन खातून के पहल पर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत टुंडी के कर्माटांड़ मदरसे में बच्चियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

इस जागरूकता कार्यक्रम में डॉक्टरों की एक टीम के साथ-साथ समाजसेवी और अन्य मेडिकल टीमों ने भाग लिया। मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने सैकड़ों बच्चियों का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें साफ-सफाई और निरोग रहने के महत्व के बारे में बताया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर शमशेर आलम, मनाऊल हक, पम्मी, मदरसे के डायरेक्टर मुफ्ती मो. सैफुल्ला, प्रिंसिपल अफसाना परवीन, मौलाना सलीम, सादिया प्रवीण, नफीसा परवीन, हाफिज ताहिर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर एडवोकेट गुलशन खातून ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए बच्चों में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिल सके।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *