धनवार बीआरसी में लगाया दिव्यांग बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर

0
IMG-20240706-WA0086

धनवार बीआरसी में लगाया दिव्यांग बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर 

3 से 18 साल तक के दिव्यांग बच्चों की जांच 
डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : धनवार के बीआरसी भवन में शनिवार को समग्र शिक्षा अभियान गिरिडीह व अलिमको भुवनेश्वर के संयुक्त प्रयास से 3 से 18 साल तक के दिव्यांग बच्चों के लिए जांच सह वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में अलीमको भुवनेश्वर से आए डॉक्टर स्वाति, नंदन कुमार, गजेंद्र कुमार, नितेश यादव ने सभी बच्चों की स्वास्थ जांच की। इस टीम को जिला साधन सेवी सिवली मुखर्जी और रिसोर्स शिक्षक बसंत कुमार ने विशेष सहयोग किया। कैंप का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार दास, अंचलाधिकारी गुलजार अंजुम, 20 सूत्री अध्यक्ष शफीक अंसारी, रेफरल अस्पताल के चिकत्सा पदाधिकारी डॉक्टर आर पी के दास ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रजवलित कर किया। अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। पिछले साल आयोजित कैंप में चयनित बच्चों को अतिथियों के द्वारा सामग्री यथा ट्राई साईकिल,व्हील चेयर, बैशाखी, रोलेटर, वाकिंग स्टिक, ब्रेल किट, cp चेयर, कैलिपर्स आदि का वितरण भी किया गया। कुल 61 बच्चों के लिए 71 सामग्री का वितरण किया गया। कैंप का प्रबंधन कर रहे बीपीओ दिलीप कुमार साहू ने कहा कि पिछले कई वर्षों से बीआरसी धनवार में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। विभाग के अथक प्रयास से प्रखंड के कई बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। साथ ही साथ सामग्री प्राप्त करने वाले बच्चों में उत्साह भी देखी जाती है। आज 3 बजे अपराह्न तक 65 बच्चों की जांच हो चुकी थी। कुछ बच्चे जो संसाधन के अभाव और अभिभावक के उदासीनता के कारण नहीं आ पाते हैं मानवता के नाते उन्हें कैंप तक पहुंचाना हम सबों के नैतिक जिम्मेवारी है। बच्चों ,अभिभावकों एवम सभी कर्मियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई। कैंप को सफल बनाने में पदाधिकारियों के अलावा डाटा एंट्री ऑपरेटर विनय कुमार, एमडीएम ऑपरेटर ओंकार कुमार एमआईएस प्रवीण कुमार, बीआरपी विक्रम कुमार, रविंद्र कुमार, उमर फारूक, अफताब अंसारी शिक्षक पवन कुमार, सुजीत कुमार, सुनील कुंवर, मुख्तार आलम, राजेश कुमार, नाइट गार्ड विजय कुमार आदि का योगदान रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *