दुबई जेल में बंद हजारीबाग के प्रवासी मजदूर विनोद की घर वापसी

0
IMG-20221222-WA0003

डीजे न्यूज, हजारीबाग : हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ प्रखंड अंतर्गत मडमो के दुबई जेल में बंद मजदूर विनोद महतो की सकुशल घर वापसी हुई। इस कार्य के लिए परजनों ने बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो, दुबई में कार्य कर रहे बगोदर प्रखंड अंतर्गत कुदर के मोहम्मद वसीम शेख मामले को प्रकाश में लाने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली समेत सभी मिडिया का अभार प्रकट किया। बताते चलें कि रोजगार के लिए दुबई गया विष्णुगढ़ का विनोद महतो लगभग दो महीने पूर्व वीजा अवधि और इकामा की अवधि समाप्त होने की वजह से वहां की जेल में बंद थे।घर का एकलौता कमानेवाला होने की वजह से उसके माता पिता,पत्नी व तीन वर्षीय बच्चे अनुज कुमार का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने समाजसेवी सिकन्दर अली के माध्यम से मदद की गुहार लगायी थी। तभी इसकी जानकारी बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो के माध्यम से दुबई में कार्य कर रहे बगोदर प्रखंड अंतर्गत कुदर के रहनेवाले मोहम्मद वसीम शेख को मिली।मोहम्मद वसीम शेख ने तत्परता दिखाते वहां के अरबाब (मालिक) से संपर्क कर पूरी जानकारी ली। फिर इंडियन एंबेसी से संपर्क कर जेल रिहाई कर वतन वापसी करायी गयी।दुबई से मंगलवार सुबह को फ्लाइट से राजस्थान भेजा गया और गुरूवार सुबह को राजस्थान से ट्रेन से पारसनाथ स्टेशन पहुंचा। उन्होनें राहत की सांस ली। इस मामले को प्रकाश में लाने वाले सिकन्दर अली ने भी विनोद से मिलकर पूरी जानकारी ली।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *