हजारीबाग के प्रवासी मजदूर की मुम्बई में मौत
डीजे न्यूज,हजारीबाग : प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। इसी क्रम में हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर के मजदूर की मुम्बई में शुक्रवार को मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार बिष्णुगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर निवासी शिवलाल साव की मुम्बई में आकस्मिक मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजन सकते में है तो वहीं गांव वाले भी शोक में हैं।मृतक शिवलाल साव मुम्बई में ऑटो ड्राइवर के रूप में कार्यरत था।मृतक अपने पीछे पत्नी रेनू कुमारी,सावित्री कुमारी(19),कोमल कुमारी(16),पियाषी कुमारी(13) व पुत्र मिरतुंयजय कुमार छोड़ गया। इसकी सूचना मिलते ही विष्णुगढ उप प्रमुख सरयु साव, पूर्व मुखिया तिलक साव, पूर्व उप मुखिया तिलेश्वर साव, शिक्षक विजय कुमार, समाज सेवी अंतु पंडित, वार्ड सदस्य सोनू कुमार घर पहुंचकर परिजनो का ढाढस बंधाया। वहीं इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने संवेदना प्रकट की है। कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है।इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है। रोजी-रोटी की तलाश में परदेस गये प्रवासी झारखंडी मजदूरों की मौत का सिलसिला जारी है। हर रोज झारखंड के किसी न किसी इलाके से प्रवासी मजदूर की दूसरे राज्यों या विदेश में मौत की खबरें आ रही है। ऐसे में सरकार को रोज़गार की ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे मजदूरों का पलायन रोका जा सके।