तुमादाहा में हरि कीर्तन का आयोजन
डीजेन्यूज धनबाद : धनबाद जिलांतर्गत गोविंदपुर के तुमादाहा के मंदिर प्रांगण में 24 पहर हरि कीर्तन का आयोजन किया गया। गौरी देवी के द्वारा तीन दिन बांग्ला कीर्तन किया गया। इस की क्रम में उन्होंने कहा कि भगवान का नाम श्रवण मनन करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि मिलती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में भरत मंडल, पंकज महतो, समीर मंडल, राम मंडल, मगाराम मंडल, रंगलाल मंडल, राजकुमार मंडल, संजय मंडल, तुलसीदास मंडल, गौतम मंडल, अजीत महतो, अमित महतो, आशीष मंडल समेत अन्य लोगों ने पूरा पूरा सहयोग दिया।