रैयत विस्थापित संघर्ष मोर्चा की हल्ला बोल पदयात्रा

0
IMG-20220313-WA0002

डीजे न्यूज़ डेस्क लोयाबाद ।एकडा स्थित आजसू पार्टी के जिला बिस्थापित संघर्ष मोर्चा ने रविवार को लोयाबाद एकडा स्थित आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू महतो के आवासीय कार्यालय प्रेस वार्ता का आयोजन कर कहा कि 14 मार्च को रैयतों की आयोजित हल्ला बोल पदयात्रा एैहतासिक होगा। हल्ला बोल पदयात्रा जिले के तीन अलग अलग स्थानो से निकाली जायेगी। सैकड़ों की संख्या मे रैयत वा विस्थापित शामिल होंगे। कहा कि गोधर मैदान , तेतुलतल्ला मैदान तथा सरायढेला स्टीलगेट दुर्ग मंदिर में सभी रैयत जमा होगे। जहां से सभी 10 बजे रैली कि शक्ल में पदयात्रा करते हुऐ रणधीर बर्मा चौक पर पहुँचेगे। इसके बाद . आमसभा का आयोजन किया गया है। बाद में मोर्चा के प्रतिनिधि उपायुक्त से मिलकर प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री तथा कोयला मंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा जाएगा। कहा कि यह पदयात्रा पुरी तरह से गैर राजनीतिक होगा। कहा कि यह हल्ला बोल रैली बीसीसीएल , राज्य सरकार वा केन्द्र सरकार के रैयतों के प्रति गलत नितियो के खिलाफ है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुऐ मोर्चा प्रतिनिधियो ने कहा कि जमीन हमारा और खनीज पर अधिकार तुम्हारा की नीति को अब हमलोग कतई नही चलने देगें। जमीन हमारा है तो जबरन जमीन पर उतखन्न खनीज सम्पदाओं की लुट अब किसी भी हाल मे सहन नही किया जायेगा। बहुत सह लिया अब नही सहेंगे। रैयत कंपनी के सभी गलत नितियो का डटकर सामना करने के लिए कमर कस लिया है। यह लडाई अब आर पार की लडाई साबित होगा। प्रेस वार्ता मे आजसु जिला अध्यक्ष सह मोर्चा के संयोजक मंटु महतो , भानु प्रताप चौधरी , ध्रुव महतो ,धंनजय सिंह , वकिल महतो , सुदामा पासवान , संजय महतो , सुनिल कुमार ओझा , अजय महतो आदि शामिल थे .

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *