रेडिएंट पब्लिक स्कूल मंशाडीह में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, मेधावी छात्र सम्मानित

0
IMG-20241009-WA0119

रेडिएंट पब्लिक स्कूल मंशाडीह में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, मेधावी छात्र सम्मानित

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह :  रेडिएंट पब्लिक स्कूल, मंशाडीह, राजधनवार, गिरिडीह में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। इसमें कक्षा दसवीं से नर्सरी तक के विद्यार्थियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं की सूची निम्नलिखित है :

प्रथम स्थान पर रहे विद्यार्थी:

निलेश

सूरज

सोनू

प्रियांशु

अमन

सुजीत

अब्दुल

आर्यन

आदर्श

अनुप

सत्यम

सबिना

आयुश

 

द्वितीय स्थान पर रहे विद्यार्थी:

विशाल

आदित्या

कनक

क्रांति

कुश

सत्यम

ज्योतिष

अंकित

किरण

रियांश

अंकुश

समशाद

साराफलक

तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थी:

आरती

राजकुमार

निशा

खुशी

नंदनी

आदित्या

सत्यम

पियुश

सहजाद

रचित

अनमोल

अंश

एहसान

विद्यालय प्राचार्य सच्चिदानन्द कुमार ने परिणाम घोषित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति बहुत जरूरी होती है ताकि उन्हें बच्चों की मेहनत का पता चल सके। परिणाम घोषित करने वाले शिक्षक पंकज राणा, राजकुमार, मिथिलेश पाण्डेय, राहुल कुमार, गयासुद्दीन अंसारी, उदय वर्मा, चक्रधर सिंह, अनिकेत आनंद, मिथिलेश कुमार, शिक्षिका सरिता देवी, सिल्पी गुप्ता, श्रुति कुमारी, रिचा कुमारी, अंकु कुमारी और रूबिया बानो थीं। परीक्षा के आयोजन और अंतिम घोषणा तक परीक्षा नियंत्रक सरफराज अहमद का अहम योगदान रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *