देवरी की आधा दर्जन पंचायतें हीरोडीह थाना में शामिल, जुलूस निकाल मनाया जश्न

0

सुधीर सिन्हा, गिरिडीह : आजसू के द्वारा एक लंबे अर्से से गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के छह पंचायतों को हीरोडीह थाना में शामिल करने की मांग को झारखंड सरकार ने स्वीकार कर लिया है। इस प्रस्ताव को कैबिनेट की स्वीकृति मिलने से आजसू के कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों ने मिठाई बांटकर व जुलूस निकाल कर खुशी बुधवार को मनाई। इधर कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद लोगों में खुशी की लहर है। विदित रहे कि छह पंचायतों के स्थानीय लोगों को देवरी थाना पहुंचचने के लिए 25 किमी का सफर तय करना पड़ता था। जिससे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को देखते हुए करीब बीस वर्षों से आजसू देवरी के छह पंचायतों जमखोखरो, चिकनाडीह, खटौरी, बरवाबाद, बैरिया एंव मनिकबाद को हीरोडीह थाना में शामिल में करने को लेकर आंदोलनरत है। स्थानीय विधायक केदार हाजरा भी इस मामले को लेकर काफी गंभीर थे। वे कई बार विधानसभा में आवाज उठा रहे थे। अब इन पंचायत को हीरोडीह थाना में शामिल होने से लोगों को कम दूरी तय करना पड़ेगा। अब यहां के लोगों को किसी भी अपराध की रिपोर्ट लिखाने व शिकायत करने में सहूंलियत होगी। लोगों का कहना है कि अगर रात के समय गांव में कोई घटना, दुर्घटना हो जाए तो देवरी थाना जाने के लिए खराब रास्ते के साथ-साथ कई अन्य समस्याओं से गुजरकर जाना पड़ता है। इससे हमेशा भय बना रहता था। अब हीरोडीह थाना में छह पंचायतों को लोगों को आने-जाने में कम आर्थिक बोझ के साथ-साथ कम समय लगेगी। इस बाबत आजसू केंद्रीय समिति सदस्य दिनेश कुमार राणा ने देवरी की छह पंचायतों को हीरोडीह थाना में शामिल किए जाने पर राज्य सरकार को धन्यवाद दिया है। जुलूस जमखोखरो से निकल कर हीरोडीह, सिहोडीह, कोदोम्बरी तक गया। जुलूस में थाना मांगकर लिया हूं, अब प्रखंड चढ़ कर लूंगा आदि के नारे गूंज रहे थे। मौके पर केंद्रीय सचिव सत्यनारायण यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष शंकर यादव, गोकुल नारायण सिंह जिला उपाध्यक्ष, अमृत सागर राणा देवरी अध्यक्ष, शहाबुद्दीन अंसारी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष, अनिल यादव, बलवीर यादव, अशोक सिंह, अशोक दुबे आदि लोग मौजूद थे।

 

हीरोडीह थाना का अब कार्य क्षेत्र में 17 पंचायतों का होगा

कैबिनेट के फैसले के कुछ महीने बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर हीरोडीह थाना का कार्य क्षेत्र वृहत हो जाएगा। पहले हीरोडीह थाना क्षेत्र में 11पंचायत करिहारी, पांडेयडीह, चुगंलखार, पालमो, फतहा, धुरैया, धोतों, रेम्बा, पीडरसोत, शाली, बदडीहा में पुलिस अपना कार्य कर रही थी। लेकिन देवरी थाना के छः पंचायत जमखोखरों, चिकनाडीह, खटौरी, बरवाबाद, बैरिया व मनिकबाद को काटकर हीरोडीह थाना में शामिल करने के बाद अब हीरोडीह थाना का कार्य क्षेत्र 17 पंचायत का हो जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *