बाघमारा में झूला वालों पर हमला, आधा दर्जन जख्मी 

0

बाघमारा में झूला वालों पर हमला, आधा दर्जन जख्मी 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद  :  बाघमारा काली मंदिर के समीप स्थित मेला परिसर सोमवार अहले सुबह रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। चेहरे पर गमछा बांधे लाठी-डंडे से लैस करीब एक दर्जन युवकों के दल ने झूला झूलाने वाले लोगों पर हमला कर दिया। घटना में झूला लगाने वाले बिहार के नालंदा बिहारशरीफ के एमके इंटरप्राइजेज में कार्यरत आधा दर्जन कर्मी जख्मी हो ग ए। जख्मियों का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा में कराया गया। जख्मियों में मोनू कुमार (जमुई), अरूण कुमार, उमेश कुमार, बुधु राम, अखिलेश पासवान शामिल हैं। बताया जाता है कि रविवार रात झूला झूलने के दौरान एक युवक झूला में खड़ा होकर झूल रहा था। मना करने के दौरान युवक के साथ झूले वाले की बकझक हुई थी। इसी बात को लेकर सोमवार को विवाद बढ़ गया। मारपीट के बाद वे लोग वहां से भाग निकले। मारपीट की इस घटना के दौरान मेला में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो ग ई।

==सीसीटीवी में घटना कैद : मारपीट की घटना को लेकर पूजा समिति ने बाघमारा पुलिस को मौखिक शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस मेला परिसर पहुंची और तहकीकात की। पुलिस ने  सीसीटीवी फूटेज को खंगाला, जिसमें लाठी -डंडा लेकर चेहरा ढके हुए हमलावर कैद हो गया है। पुलिस फूटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने में जुटी हुई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *