हजारीबाग में बस पलटने से आधा दर्जन की मौत, दो दर्जन लोग घायल

0
Screenshot_20241120_163429_Chrome

हजारीबाग में बस पलटने से आधा दर्जन की मौत, दो दर्जन लोग घायल

डीजे न्यूज, हजारीबाग : हजारीबाग जिले के गोरहर थाना से महज ढाई सौ मीटर की दूरी पर गुरुवार की सुबह एक बस पलट गई। इससे बस पर सवार आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विशाल नामक बस गोरहर से पटना जा रही थी। इसी क्रम में सड़क निर्माण के कारण सड़क काटकर छोड़े गए गड्ढे में वह बस आ गई जिससे बस पलट गई। यात्रियों की चीख पुकार से पूरा इलाका गूंज पड़ा। स्थानीय लोग मदद को दौड़ पड़े। स्थानीय पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची। कई प्रखंडों से एंबुलेंस बुलाकर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *