11हजार वोल्ट का बिजली तार गिरा, चपेट में आने से आधा दर्जन मवेशियों की मौत

0
IMG-20240623-WA0079

11हजार वोल्ट का बिजली तार गिरा, चपेट में आने से आधा दर्जन मवेशियों की मौत 

बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों में आक्रोश

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : राजधनवार प्रखंड अंतर्गत महेशमरवा पंचायत क्षेत्र के कैलीपहाड़ी जंगल से होकर गुजरी 11 हजार वोल्ट के तार गिरने से जंगल में चारा के लिए गए आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बारे में जानकारी देते हुए महेशमरवा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मजहर अंसारी ने बताया कि बलहारा पंचायत क्षेत्र के रोहनियाटांड़, कैलीपहाड़ी सहित अन्य कई गांव के लोग मवेशियों को जंगल में चारा के लिए छोड़ आते हैं। इसी क्रम में रविवार को अचानक जर्जर स्थिति में झूल रहे 11 हजार वोल्ट के तार गिर जाने से रोहनियाटांड़ निवासी दासो, बाजो बास्के सहित अन्य कई लोगों के मवेशी चपेट में आ गए। जिसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा बीस सूत्री अध्यक्ष सफीक अंसारी ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से ऐसी घटनाएं लगातार हो रही है। साथ ही कहा कि अचानक हुई इस क्षति से परिवार के लोग काफी मर्माहत हैं। विभाग मुआवजा दिलाने का काम करे अन्यथा आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *