स्वच्छ व संघर्षशील छवि के प्रत्याशी उतारने पर भाजपा की हार निश्चित: हलधर महतो
स्वच्छ व संघर्षशील छवि के प्रत्याशी उतारने पर भाजपा की हार निश्चित: हलधर महतो
डीजे न्यूज , कतरास, धनबाद: गुजराती धर्मशाला कतरास में रविवार को भाकपा माले (लिबरेशन) की हुई विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बाघमारा में व्याप्त शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, विस्थापन की समस्याओं के निराकरण की दिशा में सार्थक पहल करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्षता अध्यक्ष मंडली सरस्वती देवी, सोनिया देवी, रेखा बाउरी, सुनीता सिंह, संगीता महतो ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम की शुरूआत शहीद कामरेडों के प्रति शोक संवेदना प्रकट कर हुई।
भाकपा माले पोलित ब्यूरो के सदस्य हलधर महतो ने भाजपा को रोकने के लिए इंडिया गठबंधन को सशक्त बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि एकजुटता के साथ चुनावी मौदान में उतरने पर ही जीत सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन बाघमारा विधानसभा में स्वच्छ व संघर्षशील छवि के प्रत्याशी उतारे तो भाजपा की हार निश्चित है। प्रोफेसर आकाशदीप महतो ने कहा कि बाघमारा क्षेत्र के अब तक के जनप्रतिनिधि ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं विस्थापन के मुद्दों पर कभी भी सदन के अंदर या बाहर आवाज उठाने का काम नहीं किया है। आज समय की मांग है कि कामरेड एके राय के रास्ते शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार के वास्ते भाकपा-माले को बाघमारा क्षेत्र में मजबूत करने की जरूरत है।आइएसएम के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅo केपी अजीत, दिल्ली यूनिवर्सिटी के डाॅo रामप्रवेश कुशवाहा, आशा देवी, कार्तिक महतो, केपी दत्त, रामेश्वर साव, देवनंदन महतो, भैरवनाथ महतो, सुनील महतो, भीम महतो, हरदम सिंह, मानिक महतो, ठाकुर महतो, रॉबिन महतो, मुकुंद महतो, मुन्ना खान, शंकर रजक, अभय कुमार पांडे, बबलू गोंजु, पन्नालाल बीपी, अर्जुन प्रजापति, कपूर प्रजापति, उपेंद्र कुमार, प्रकाश , शंकर कुमार, वीरू महतो, जितेंद्र कुमार सिंह, शंकर महतो, सूरज मोदक आदि ने संबोधित किया।