हाफिज़ अंसारी ने साहिस्ता प्रवीन को शिक्षा के लिए लिया गोद
डीजे न्यूज, बगोदर (गिरिडीह) :
संत पाॅल्स हाई स्कूल औरा के संचालक सह प्रवासी ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य हाफीज अंसारी ने स्व आलम अंसारी की छोटी बेटी साहिस्ता प्रवीन को प्रवासी ग्रुप के माध्यम से गुरूवार को दसवीं कक्षा तक की निशुल्क शिक्षा के लिए गोद लेने संबंधित शपथ गणमान्य लोगो के बीच अभिभावक को समर्पित किया। ज्ञात हो कि हाफिज़ अंसारी कुवैत में मृत प्रवासी मजदूर कृष्णा महतो, तिरला के स्व० नुनूचंद महतो,विकलांग मानव सेवा केंद्र खटैया(बगोदर) के सचिव संतोष कुमार की पुत्री अन्नु कुमारी के निसहाय बच्चों सहित दर्जनों अनाथ व निसहाय बच्चों को निशुल्क शिक्षा के लिए गोद लेकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं। हाफिज अंसारी के मानव सेवा और समाज सेवा की भावना की जितनी भी सराहना की जाय वह कम है। आज जिस प्रकार से समाजिक संगठन प्रवासी ग्रुप ने जिसप्रकार से हजारीबाग गिरीडीह व बोकारो जिले के प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा के लिए गोद दिलाया गया है, वह एक सराहनीय प्रयास है। इस मौके पर मुखाया मुनेजा खातून,संत पाॅल्स हाई स्कूल के संचालक हफीज अंसारी,प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करनेवाले समाजसेवी सिकन्दर अली,ओलिआजम अंसारी,सफीर आलम, हाजी डाक्टर जसीमउद्दीन अंसारी, इस्तियाक अंसारी,उमेश कुमार, जितेंद्र साव, आफताब अंसारी,रहमत अंसारी आदि मौजूद थे।