गुरू तेग बहादुर का 349वां शहीदी दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया
गुरू तेग बहादुर का 349वां शहीदी दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया
डीजे न्यूज, गिरिडीह : हिन्द की चादर कहे जाने वाले सिखों के 9वें गुरू धन धन श्री गुरू तेग बहादुर जी का 349वां शहीदी दिवस श्रद्धापूर्वक स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारा में गुरूद्वारा गुरु सिंघ सभा प्रबंधन कमिटी की ओर से मनाया गया। इस अवसर पर गुरूद्वारा के मुख्य ग्रंथी भाई हरप्रीत सिंह ने शबद-कीर्तन प्रस्तुत किए। उन्होंने “गुरू तेग बहादुर सिमरिये घर नउ निधि आवे धाई” समेत कई शबद-कीर्तन प्रस्तुत किए, जिसे सुनकर सात संगत व उपस्थित लोग निहाल हो गए।
शहीदी दिवस को लेकर बीते 1 दिसंबर से चल रहे सहज पाठ का समापन आज रविवार को हुआ। मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान सेवक गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा, “जब धर्म के नाम पर मर मिटने की बात आती है तो सिख समुदाय का नाम हमेशा ही सम्मान के साथ लिया जाता है। सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर ऐसे ही एक विलक्षण प्रतिभा के धनी थे जिन्होंने हिंदू धर्म के सम्मान को बरकरार रखने के लिए अपनी जान की भी परवाह न की।”
इस पवित्र अवसर पर लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने लंगर ग्रहण किया और गुरू तेग बहादुर जी के बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।