बेंगाबाद प्रखंड के स्कूलों में नौ जनवरी तक होगी गुरुगोष्ठी
बेंगाबाद प्रखंड के स्कूलों में नौ जनवरी तक होगी गुरुगोष्ठी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : बेंगाबाद प्रखंड संसाधन केंद्र में सात जनवरी से मासिक गुरु गोष्ठी सह बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक सह गुरु गोष्ठी नौ जनवरी तक होगी। इन बैठकों में प्रखंड के सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षक सह सचिव की उपस्थिति अनिवार्य है।
पहले दिन सात जनवरी को सुबह में मध्य विद्यालय पारडीह एवं दोपहर में राजकीय बुनियादी विद्यालय बेंगाबाद संकुल की गुरुगोष्ठी हुई। इसी दिन सुबह में उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाघरा एवं दोपहर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोजदहा उर्दू संकुल की गुरुगोष्ठी हुई। दूसरे दिन बुधवार को सुबह में
उत्क्रमित मध्य विद्यालय गेनरो एवं दोपहर में मध्य विद्यालय छोटकी खरगडीहा संकुल की गुरुगोष्ठी होगी। इसी दिन सुबह में उत्क्रमित मध्य विद्यालय झलकडीहा एवं दोपहर में प्राथमिक विद्यालय निगोटेल संकुल की गुरुगोष्ठी होगी। तीसरे और अंतिम दिन गुरुवार को सुबह में मध्य विद्यालय चपुआडीह एवं दोपहर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोल्हरिया संकुल की गुरुगोष्ठी होगी। इसी दिन सुबह में मध्य विद्यालय चकदहा एवं दोपहर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोमापहाड़ी कन्या संकुल की गुरुगोष्ठी होगी। बेंगाबाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक ने यह आदेश जारी किया है। उन्होंने छात्र-शिक्षक बायोमेट्रिक उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, बच्चों के पोशाक के लिए खाता एवं आधार से संबंधित समेत तमाम संबंधित कार्यों के प्रतिवेदन के साथ गुरुगोष्ठी में शामिल होने के निर्देश दिए हैं।