बेंगाबाद में हुई गुरुगोष्ठी, शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर मंथन
बेंगाबाद में हुई गुरुगोष्ठी, शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर मंथन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : बेंगाबाद प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरुवार को गुरुगोष्ठी सह बैठक हुई। इस मौके पर राजकीय बुनियादी विद्यालय बेंगाबाद संकुल, उक्रमित मध्य विद्यालय डोमापहाड़ी, मध्य विद्यालय चपुआडीह, उक्रमित मध्य विद्यालय भोजदाहा उर्दू, उक्रमित मध्य विद्यालय घाघरा, प्राथमिक विद्यालय निंगोटोल, उक्रमित मध्य विद्यालय गेनरो, मध्य विद्यालय छोटकी खरगडीहा, उक्रमित मध्य विद्यालय कोल्हरिया, मध्य विद्यालय चकदहा, मध्य विद्यालय पारडीह एवं उक्रमित मध्य विद्यालय झलकडीहा के शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद थे। सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षिक समग्र शिक्षा अभियान एवं मध्याह्न भोजन से संबंधित सभी तरह के प्रतिवेदन के साथ शामिल थे। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्ण देव सिंह ने एक-एक कर सभी स्कूलों के प्रतिवेदन पर चर्चा की। गुरुगोष्ठी में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर मंथन किया गया।
गुरुगोष्ठी का यह था एजेंडा
समग्र शिक्षा अभियान
छात्रों व शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति का प्रतिवेदन, ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर नव नामांकित बच्चों के पंजीकरण का प्रतिवेदन, ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर एसए-2 मूल्यांकन का डाटा, वी डाइस प्लस पोर्टल पर बच्चों का डाटा, प्रोफाइल संबंधित प्रतिवेदन, प्रयास कार्यक्रम में नया नामांकन एवं आउट ऑफ स्कूल बच्चों से संबंधित प्रतिवेदन, पोस्ट आफिस में खाता खुलवाने एवं जाति प्रमाण पत्र से संबंधित प्रतिवेदन, विद्यालय का अग्रिम समायोजन एवं कक्षा तीन से आठ के बच्चों का पोषाक से संबंधित प्रतिवेदन, जर्जर भवन तोड़ने से संबंधित प्रतिवेदन, शिशु पंजी, साइकिल वितरण, बैग वितरण।
मध्याहन् भोजन
माह नवंबर का मध्याह्न भोजन उपयोगिता प्रमाण पत्र, शत-प्रतिशत एसएमएस सुनिश्चित करवाना, रसोइया का आयुष्मान कार्ड से संबंधित प्रतिवेदन, रसोइया का पेंशन से संबंधित प्रतिवेदन, रसोइया का डाटाबेस, एडबेंडाजोल एवं आइएफए गोली का प्रतिवेदन।
APPAR ID
सभी विद्यालयों में नामांकित बच्चों का यू-डायस प्लस पोर्टल पर APPAR ID जनरेटर करने का बिंदुवार प्रशिक्षण MIS के द्वारा दिया गया।
इस मौके पर रामदेव वर्मा, हरिनंदन कुमार, रीना देवी, छाया कुमारी, अंबिका महतो,सुमन प्रसाद, रंजीत कुमार, रामचंद्र महतो, शाहिद अंजुम, योगेन्द्र पाण्डेय सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।