पतंजलि परिवार के होली मिलन समारोह में जमकर चला गुलाल

0
IMG-20230306-WA0006

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पतंजलि परिवार गिरिडीह द्वारा पारसनाथ आईटीआई इंस्टीट्यूट बक्शीडीह रोड में होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में पतंजलि परिवार के भाई बहनों और बच्चों तथा आमंत्रित सदस्यों ने भाग लिया। रंगों का यह त्योहार भेदभाव को भुलाकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर व गले लगाकर मनाया। इस होली मिलन महोत्सव में लोगों ने जमकर होली गीत व भजन गाये और नृत्य किए। चाट पकौड़े का भी लुप्त उठाया।
कार्यक्रम में राज्य कार्यकारिणी सदस्य चंद्रहास कुमार, भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह, युवा प्रभारी रणधीर गुप्ता, जिला कार्यकारिणी सदस्य पुष्पा शक्ति, महामंत्री प्रेमलता अग्रवाल, सक्रिय कार्यकर्ता सपना राय, उत्कर्ष गुप्ता, आनंद चौरसिया, आशा चौरसिया, आशा सिन्हा , सीमा लाल, आरती देवी, प्रोफेसर उमा वर्मा, वार्ड पार्षद आरती गुप्ता, रेखा गुप्ता, मधु सिंह, वंदना सिंह, वीणा सिंह, बेबी देवी, निर्मला देवी, सरोज वर्मा, प्रभात खेतान, उत्कर्ष गुप्ता, आनंद चौरसिया, दयानंद जायसवाल, उमादेव वर्मा, प्रभाकर कुशवाहा, रितिक गुप्ता, पुष्पलता त्रिवेदी, रेखा तर्कों, पूनम देवी, ममता कंधवे, सुपर्णा मुखर्जी, मधु गुप्ता, बेबी देवी आदि ने भाग लिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *