मुस्लिम कमेटी की बैठक में मुहर्रम के अखाड़ा का जारी किया गया गाइडलाइंस
डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : रविवार की रात में मुस्लिम कमेटी इलाका लोयाबाद की बैठक मदरसा अल जामेअतुल कादरिया अजीजूल उलूम के हाल में हुई। बैठक में 16 पंचायतों के सदर सेक्रेटरी व मेमबरान मौजूद थे। कोरोना काल खत्म होने के बाद मनाया जा रहा मोहर्रम के त्योहार को लेकर लोगों में काफ़ी उत्साह था।तमाम ओहदेदारान और मेमबरान द्वारा इत्तेफाक राय से मुहर्रम का त्योहार मनाने के लिए गाइडलाइंस जारी किया गया। कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद एवं महामंत्री मो असलम मंसूरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल के कारण कोई भी त्योहार सही ढंग से नहीं मनाया जा रहा था। इस बार मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में जोश व खरोश के साथ मनाया जाएगा। पहले की तरह अखाड़ा और जुलूस निकाला जाएगा। अखाड़ा दलों के खिलाड़ियों के द्वारा नुमाइशी खेलों का प्रदर्शन किया जाएगा।इत्तेफाक राय से ये गाइडलाइंस जारी किया गया। पैक लगने वालों की निगरानी पंचायत के सदर सेक्रेटरी और उनके अभिभावक करेंगे।जुलूस में झाड़ियों को लेकर चलना सख्त मना है। जुलूस में पटाखे पर पूरी तरह से पाबंदी होगी। जिस पंचायत के लोग पटाखे फोड़ते है तो इसकी जवाबदेही उस पंचायत के पदाधिकारियों पर होगी। लोयाबाद मोड़ और कर्बला मैदान में लाउडस्पीकर बजाने पर पूरी पाबंदी होगी। कमेटी अपनी जरूरत के हिसाब से बाजे का इस्तेमाल करेगी। डंका बजाने पर कोई पाबंदी नहीं होगी। सभी अखाड़े का डंका एक ही जगह बजाया जाएगा।मुहर्रम की नौवीं की रात 2:30 बजे 16 पंचायतों के अखाड़ा लोयाबाद मोड़ पर आ जाएगा । दसवीं तारीख को 3:00 बजे अखाड़ा कर्बला मैदान पहुंचेगा ।लडकियों की नुमाइशी खेलों पर पाबंदी होगी।मुहर्रम का निशान एसी जगह लगाया जाय जहां से उसकी निगरानी की जा सके। विवादित झंडा, गाना, और गंजी आदि पहनने पर पूरी पाबंदी होगी। यदि कोई ऐसी हरकत करता है तो उसका जिम्मेदार वह खुद और उनके माता-पिता होंगे। मौके पर अध्यक्ष इम्तियाज अहमद, महामंत्री मो असलम मंसूरी, गुलाम जिलानी, नईमउद्दीन अयूबी, मो जमालउद्दीन, शाहरुख खान, मुर्तजा अंसारी, मो जावेद अफसर, मो सज्जाद अंसारी, मो मोइनुद्दीन अंसारी, मो मुस्ताक अंसारी, मो अब्दुल रउफ अंसारी, मो जमाल शेख, आजाद अंसारी, मो नौशाद, मो अलाउद्दीन, मो अख्तर, मो शाहीद, गोला, मो रिजवान अंसारी, मो शकील अंसारी, मो सोहराब अंसारी, मो नुरउद्दीन, मो परवेज, मो अफताब, मो राज अंसारी, सिकंदर ए आजम आदि लोग मौजूद थे।