आजसू डुमरी उपचुनाव में जीत का परचम लहराएगी : गुड्डू यादव

0
IMG-20230618-WA0001

आजसू डुमरी उपचुनाव में जीत का परचम लहराएगी : गुड्डू यादव 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : आजसू पार्टी की बैठक रविवार को परिसदन भवन के सभाकक्ष में हुई। बैठक की अध्यक्षता आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव ने की। बैठक में डुमरी विधानसभा के उपचुनाव पर चर्चा हुई। इस दौरान उपस्थित आजसू के नेता व कार्यकर्ताओं ने चुनाव समेत कई अन्य मुद्दे पर चर्चा की। इस बाबत जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव ने कहा कि 22 जून को आजसू पार्टी स्थापना दिवस मना रही है। इस स्थापना दिवस को पार्टी संकल्प दिवस के रूप में मना रही है। 22 जून को डुमरी विधानसभा व गांडेय विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत झारखंड सरकार के विफलताओं को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। डुमरी विधानसभा उपचुनाव में आजसू पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। कहा कि चुनाव को लेकर कार्यकर्ता अभी से ही तैयारी में जुट गए हैं। डुमरी विधानसभा में सभी पंचायतों में चूल्हा प्रमुख भी बना लिया गया है।

बैठक के दौरान कई लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी में शामिल होने वाले लोगों का जिलाध्यक्ष ने पार्टी का पट्टा पहना के स्वागत किया।

 

मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष शंकर यादव, महासचिव छक्कन महतो, केंद्रीय सचिव बैजनाथ महतो, डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, गांडेय विधानसभा प्रभारी अर्जुन बैठा,सतीश महतो,वीरेंद्र राम, पवन यादव, मेराज आलम, विजय कुमार,धर्मेंद्र यादव, प्रियंका शर्मा, कंचन राय, अमित यादव, तनवीर हसन, राजेश पंडित, अक्षय यादव, राजेश स्वर्णकार, सतीश समेत पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *