ग्रेटर रोटरी ने 115 दिव्यांगों को निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कर किया शिविर का समापन
ग्रेटर रोटरी ने 115 दिव्यांगों को निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कर किया शिविर का समापन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सोमवार को ईश्वर स्मृति भवन बजरंग चौक गिरिडीह में चार दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का समापन हुआ। समारोह संध्या 4 बजे रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर एवम श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिसमे रोटरी 3250 के जिलापाल शिव प्रकाश बगड़िया, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति थे।
उन्होंने भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति से आए पदाधिकारी रितेश पटवारी एवम अन्य 3 टेक्नीशियन सूरज प्रसाद नाथ, राम कुमार महतो, कर्मा महतो को उनके दिव्यांगजनो के प्रति समर्पण और सेवा भाव को देखते हुए स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया।चार शिविर का आयोजन 15 मार्च से लेकर 18 मार्च तक किया गया ।
इस शिविर
में कुल 115 जरूरतमंदों को कृत्रिम अंग, श्रवण यंत्र , बैसाखी इत्यादि निशुल्क उपलब्ध कराई गई। जिसमे करीब 76 लोगो ने कृत्रिम अंग लगवाए।
जिन जिन लोग भी इस शिविर से लाभान्वित हुए उन्होंने क्लब के सदस्यो एवम वर्तमान अध्यक्ष दीपक संथालिया को अपना आशीर्वाद दिया और हमलोग ने भी उन्हें ये आश्वस्त किया की भविष्य में भी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर इस तरह के शिविर के माध्यम से करेगी ।